धमतरी 19 मई 2025। धमतरी में एक बार फिर हुए भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई,बताया जा रहा है कि यहां बाईक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया था,जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला भखारा थाना क्षेत्र की है,जहां अर्जुनी थाना इलाके के दो युवक बाईक में सवार होकर अपने निजी कार्यों को लेकर कहीं गए हुए थे,जहां से वापस घर लौट रहे उसी दौरान धमतरी, रायपुर मार्ग में डोमा के पास अज्ञात वाहन ने दोनों को चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल दोनों युवकों को हाईवे पेट्रोलिंग की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया, इस घटना से गांव में मातम है, वहीं परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है, वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरु कर अज्ञात वाहन की तालाश कर रही है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
