Breaking News

CG – 20 लाख की लूट अपडेट : नाबालिक सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, प्लानिंग कर वारदात को दिए थे अंजाम,पूर्व ड्राइवर ने साथियों संग मिलकर कार का पीछा किया और फिर एयरगन की नोक पर …

धमतरी 23 मार्च 2025। धमतरी में हुए लूट मामले में पुलिस एक नाबालिक सहित पांच आरोपियों को अरेस्ट कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, बताया जा रहा है कि बीते कल यानी शानिवार को प्रार्थी पुरषोत्तम साहू निवासी लखौली दुर्गा चौक राजनांदगांव अपने सेठ सागर गांधी गंज चौक शांती विजय अपार्टमेंट राजनांदगांव के घर से बीस लाख रूपये धमतरी निवासी निर्मल जैन के यहां छोड़ने आ रहा था कहने पर अपने सेठ के मारूती सैलिरियो कमांक CG 08 AU 4942 में चालक राजेश साहू एवं परिचित मोहित साहू के साथ धमतरी के लिये निकले थे, उसी दौरान दोपहर 1:30 बजे पोटियाडीह कबीर आश्रम के पास स्कार्पियो वाहन से तेज गति से पीछे से आकर कार के ड्रायवर साईड को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए बिजली खंभा में टकराकर रूक जाने से स्कार्पियो वाहन में बैठे तीन लोग जो अपने चेहरे पर स्कार्प बांधकर बंदूकनुमा हथियार दिखाकर मारपीट कर, कार अंदर बैग में रखे नगदी रकम 20 लाख को लूटकर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में  धारा 309 (6) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

इधर धमतरी पुलिस द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल अलग-अलग टीम रवाना हुई थी,
एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. मीना साहू, उप पुलिस अधीक्षक अजाक . काईम मोनिका मरावी
द्वारा धमतरी से ही  तकनीकी साक्ष्य का अवलोकन कर विश्लेषण किया जा रहा था,पुलिस टीम द्वारा आरोपी पतासाजी के दौरान घटना स्थल में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों का बारीकी से अवलोकन कर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त संदिग्ध स्कार्पियो वाहन के पतासाजी हेतु अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया,संदिग्ध स्कार्पियो वाहन की पतासाजी हेतु मुखबिर लगाकर पतासाजी की गई मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध आरोपी नेमचंद बघेल, ज्ञानचंद बंदे, प्रदीप बंदे, कृष्णा भारती एवं विधि से संघर्षरत बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे बारीकी से पूछताछ करने पर नेमचंद बघेल ने बताया कि आज से लगभग 04 वर्ष पूर्व में ममता ट्रेडिंग कंपनी एस एन ट्रेडर्स के मालिक सागर गांधी के लिये ड्रायवरी का काम करता था और उनका पैसा लेकर बताये हुये जगह पर जाकर छोड़ता था,सागर गांधी के यहां ड्रायवरी का काम छोड़ने के बाद दुसरे के यहां ड्रायवरी का काम कर रहा था और कभी-कभी राजेश साहू भी सागर गांधी का व्यापार का पैसा लाने ले जाने का काम करता था, राजेश एवं सागर गांधी के बीच-बीच में फोन से बातचीत होते रहना बताया, आज से करीबन 03 माह पूर्व राजेश के साथ मिलकर सागर गांधी का पैसा लूट कर भागने का योजना बनाया और लूट के योजना में गांव के ज्ञानचंद बंदे, प्रदीप बंदे को शामिल किया तथा दिनांक 21.03.2025 को राजेश साहू ने बताया की दिनांक 22.03.2025 को सागर गांधी का पैसा धमतरी लेकर जाना है बताया उसी समय उन दोनो ने दिनांक 22.03.2025 को धमतरी जाते समय मौका देखकर रास्ते में पैसा को लूटने का प्लान बनाया, इसी योजना को अंजाम देने के लिये मिलकर स्कार्पियो वाहन में सवार होकर राजनांदगांव से पीछा करते हुये धमतरी के ग्राम पोटियाडीह के पास मौका देखकर सेलेरियो कार को ओवरटेक कर ड्रायवर साईड को ठोकर मारा जो खंभे से टकराकर रूकने पर चेहरे को स्कार्प में बांधकर नीचे उतरे और एयरगन, जैकराड़ से सेलेरियो कार का सीसा तोड़े और एयरगन दिखाकर डराकर गाड़ी में रखे 200000/- रूपये को लेकर स्कार्पियो में बैठकर फरार हो गये और घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन के ड्रायवर द्वारा आरोपियों को नाथूनवागांव ढ़ाबा के पीछे खेत में छोडकर वापस अपने वाहन मालिक को स्कार्पियो वाहन को वापस करने जा रहा था तभी धमतरी पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, ड्रायवर से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करने पर छोडने की जगह बताने पर उक्त स्थान को घेराबंदी कर अन्य आरोपियों को स्वीफ्ट डिजायर में बैठकर भागने का प्रयास में थे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 19,85,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन कमांक CG 08 AN 4716, स्वीफ्ट डिजायर कमांक CG 08 AQ 7420 एयरगन कुल जुमला रकम 33,87,000/-रूपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है एवं विधि से संघर्षरत् बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

*गिरफ्तार आरोपियों का नाम…*

*(01)* प्रदीप बंदे पिता प्रीतम दास बंदे उम्र 22 साल साकिन नाथुनवागांव थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव(छ.ग.)

*(02)* ज्ञानचंद बंदे पिता नरेन्द्र बंदे उम्र 28 साल साकिन नाथुनवागांव थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव(छ.ग.)

*(03)* राजेश साहू पिता टीकम साहू उम्र 30 साल साकिन बुद्ध भरदा थाना लालबाग जिला राजनांदगांव(छ.ग.)

*(04)* नेमचंद बघेल पिता दाउलाल बघेल उम्र 30 साल साकिन नाथुनवागांव थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव(छ.ग.)

*(05)* कृष्णा भारती पिता मंगलदास भारती उम्र 36 साल साकिन लिटिया थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

*(06)* विधि से संधर्षरत 01 बालक

▪️ *आरोपियों से जप्त सामाग्री* :-
*(1)* नगदी रकम 19,85,000/- रूपये
*(2)* स्कार्पियो वाहन कमांक CG 08 AN 4716 कीमती 900000/- रूपये।
*(03)* स्वीफ्ट डिजायर कमांक CG 08 AQ 7420 कीमती 500000/- रूपये।
*(04)* एयरगन कीमती 2000/- रूपये।
कुल जुमला कीमती 33,87,000/- रूपये।
▪️ आरोपियों के पता तलाश एवं तकनीकी जानकारी के लिए अंतर जिला ऑपरेशन में टीम वर्क का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कुछ ही घंटे में सभी संविधियों को हिरासत में लिया गया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

About Surya Nevendra

नमस्कार दोस्तों, मैं सूर्या नेवेंद्र, BastarExpress.Com का मुख्य संपादक हूँ। निष्पक्ष, सत्य और जनहित में समर्पित पत्रकारिता के साथ मैं एक जिम्मेदार और अनुभवी पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

जैसाकर्रा के पास दर्दनाक सड़क हादसे में जिला पंचायत कर्मचारी की मौत

Follow Us चारामा/कांकेर, 21 मई 2025। कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक में बुधवार को एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

× Contact Us!