लोकेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट।
गरियाबंद/देवभोग : 1 अक्टूबर 2025। जिले के ग्राम डोहेल में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के अंदर बरगद के पेड़ के नीचे बैठी दो महिलाएं अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। हादसा इतना भीषण था कि दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान दिलेवरी दुर्गा (46 वर्ष) एवं सुरजो बाई (60 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग पहुँचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ. गर्ग ने परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित कर दिया।
आकाशीय बिजली की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास मौजूद लोग भी दहशत में आ गए और गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण सदमे में हैं।
यह पहली बार नहीं है जब आकाशीय बिजली ने जानें ली हों। बरसात के मौसम में इस तरह के हादसों के बार-बार सामने आने से ग्रामीणों में भय का माहौल है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
