कोरबा 08 दिसंबर 2025। दुष्कर्म के एक संवेदनशील प्रकरण में गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते कोरबा पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाने में पदस्थ लेडी ASI अनिता खेस को निलंबित कर दिया है। पीड़िता की ओर से की गई शिकायत के बाद एएसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल प्रभाव से यह कार्रवाई की है।
सूत्रों के अनुसार, ASI अनिता खेस पर आरोप है कि उन्होंने दुष्कर्म आरोपी की तलाश और सबूतों के संरक्षण के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत ली थी। यही नहीं, पीड़िता द्वारा सौंपे गए महत्वपूर्ण सबूत वॉट्सऐप चैट, फेसबुक चैट प्रिंटआउट, एसएमएस, कपड़े और पेनड्राइव को भी मामले से गायब कर दिया गया और कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किया गया।
पीड़िता ने इस मामले की शिकायत राज्य महिला आयोग और डीजी ऑफिस में की थी, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने जांच तेज की। जांच रिपोर्ट में ASI अनिता खेस द्वारा आरोपी को संरक्षण देने और सबूतों से छेड़छाड़ की पुष्टि होने पर उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया।

BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
