बीजापुर 14 जुलाई 2025। बीजापुर से बड़ी ख़बर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां माओवादियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है, जानकारी के मुताबिक उनके द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से तीन ग्रामीण घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है।
पूरा घटना बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के धनगोल जंगल की बताई जा रही है,जहां बीते कल यानी 13 जुलाई की शाम कविता कुड़ियम उम्र 16 वर्ष,कोरसे संतोष उम्र 26 साल और चिडेम कन्हैया उम्र 24 वर्ष निवासी धनगोल जंगल में फूटू संग्रहण के लिए गए हुए थे,उसी दौरान तीनों जंगल में नक्सलियों द्वारा पूर्व में प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसके चपेट में आने से बालिका सहित तीनों ग्रामीण घायल हो गए।
बताया जा रहा इस ब्लास्ट से ग्रामीणों के चेहरे और पैर में चोटें लगी है,जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल बीजापुर पहुंचाया गया है, जहां तीनों ग्रामीणों का उपचार जारी है, वहीं पुलिस ने जंगल क्षेत्रों में भ्रमण करते समय विशेष सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस थाना या निकटतम सुरक्षा कैंप में जानकारी देने ग्रामीणों से अपील की है।

CG – ब्रेकिंग : नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED ब्लास्ट, चपेट में आने से फूटू के लिए जंगल गए बालिका सहित 3 ग्रामीण घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती…
Was this article helpful?
YesNo