कवर्धा 18 अगस्त 2025।
जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत नगर पंचायत इंदौरी में बीती रात जमीन विवाद को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां बेटे ने अपने ही पिता और बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने सब्बल से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
लंबे समय से चल रहा था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर पिछले एक महीने से लगातार विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने बीती रात खूनी रूप ले लिया और बेटे ने खून से अपने ही पिता और बुआ का रिश्ता तोड़ दिया।
घटना के बाद गांव में मातम
हत्या की खबर फैलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया। आसपास के लोग दहशत और हैरानी में हैं। परिवार के अन्य सदस्य रो-रोकर बेसुध हो चुके हैं और पूरे गांव में मातम का माहौल है।
आरोपी ने किया सरेंडर
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Live Cricket Info