गरियाबंद 21 जनवरी 2025। गरियाबंद में हुए पुलीस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है, बताया जा रहा है कि बीते रविवार से जारी इस मुठभेड़ में जांबाज जवानों ने अब तक एक करोड़ के इनामी नक्सली केन्द्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपति सहित 14 से अधिक महिला और पुरुष नक्सलियों को ढेर कर दिया है,जवानों ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव को भी बरामद कर लिया है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है… वहीं जवानों ने मौके से एसएलआर रायफल जैसे ऑटोमेटिक हथियार सहित भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E 30, कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 एवं 211 बटालियन, एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में रवाना हुईं थी, इस दौरान भालूडिगी गांव के पहाड़ियों और जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीते रविवार शाम से रुक, रुककर अभी भी मुठभेड़ जारी है, इस मुठभेड़ में जवानों बड़ी सफलता हासिल करते हुए 14 नक्सलियों को मार गिराया है, जिसमें एक करोड़ के ईनामी नक्सली केन्द्रीय कमेटी के मेंबर जयराम उर्फ चलपती के भी मारे जाने की ख़बर है।
गौरतलब है कि 19 जनवरी यानी बीते रविवार की शाम से जारी हुए इस मुठभेड़ बीते कल सोमवार को दो नक्सलियों की मारे जाने की खबर आई थी, वहीं एक जवान के भी घायल होने की भी जानकारी मिली थी जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया था,जहां जवान की स्थिति सामान्य खतरे से बाहर है,वहीं आज खबर आई कि जवानों ने 14 नक्सलियों को ढेर कर उनके शव और मौके भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है, जानकारी के मुताबिक इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है और अभी भी रुक, रूककर मुठभेड़ जारी है।
![mahajan printers](https://bastarexpress.com/wp-content/uploads/2025/01/mahajan-printers-charama.webp)