Plasfy-GraphicsDesigner

CG – ब्रेकिंग : 9 सूत्रीय मांगो को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी, नगरी से मैनपुर, देवभोग मार्ग में किया चक्काजाम,बोले – जब तक हमारी मांगों को…

धमतरी 19 जनवरी 2025। धमतरी में किसान संघर्ष समिति बेलरबाहरा जोन के किसानों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर जिले के अंतिम छोर तुमड़ीबहार गांव में मुख्य चौक पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है,इस दौरान ग्रामीणों आज धमतरी जिले के नगरी से मैनपुर, गरियाबंद और देवभोग को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं…इस चक्काजाम में महिलाएं, पुरुष और युवा काफी में मौजूद है,और प्रदर्शन करते हुए ,हमारी मांगे पूरी करो, शासन…प्रशासन होश में आओ, होश में आकर काम करो की नारेबाजी करते नज़र आ रहे हैं, बताया जा रहा है कि चक्काजाम में तीन ग्राम पंचायत के करीब बीस गांव के कई ग्रामीण शामिल है,जो अपनी मांगो को लेकर आवाज बुलंद कर रहे है, ग्रामीणों का चक्काजाम सुबह करीब 9 बजे से अब तक जारी है.. वहीं सुरक्षा के लिहाज से मौके पर मेचका थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम मौजूद है, जो ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।

गौरतलब है कि हाई स्कूल तुमड़ीबहार को हायर सेकेंडरी में उन्नयन,मेचका तिराहा से सोंदूर डैम तक सड़क मरम्मत कार्य,आदिम जाति सेवा सहकारी समिति की मांग,स्कूल में पदस्थ विज्ञान के शिक्षक को हटाकर नए शिक्षक की नियुक्ति सहित अन्य बहुतप्रतिक्षित मांग है, जिसको लेकर किसान संघर्ष समिति बेलरबाहरा जोन के बैनर तले किसान और ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं…बता दे कि अपनी इसी मांगो को लेकर किसान पूर्व में कुछ माह पहले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे,इस दौरान स्कूल में तालाबंदी भी किया गया था, वहीं स्कूली बच्चे भी प्रदर्शन में शामिल रहे थे, तब अफसर और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया था,जिसके बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया था।

वहीं अब तीन से चार माह बीत जाने के बाद भी जब मांगे पूरी नहीं हुईं तो एक बार फिर किसानों ने बीते शुक्रवार यानी 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आगाज कर दिए हैं, वहीं ग्रामीण आज अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया है, उन्होंने ने कहा है कि जब तक उनकी मांगे पुरी नहीं होगी तब तक वो प्रदर्शन में बैठे रहेंगे,किसानों ने आगामी चुनाव बहिष्कार करने की बात भी कही है, इस दौरान धरना में किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी और ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद है।

*ये है प्रमुख मांगे…*

हाई स्कूल तुमड़ीबहार में पदस्थ विज्ञान के शिक्षक को लंबे समय से अनुपस्थित होने के कारण स्थानांतरण कर नए विज्ञान के शिक्षक पदस्थ करने…

हाईस्कूल तुमड़ीबहार को हायर सेकंडरी में उन्नयन करने…

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सांकरा से उपमंडी बेलरबाहरा, रिसगांव को अलग कर नए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अरसीकन्हार बेलरबाहरा में करने बाबत…

आरसीकन्हार से गरहाडीह जंक्शन तक 16 किमी. पीएमजीएसवाय पक्की सड़क निर्माण हेतु…

थाना मेचका से लेकर सोंदूर डैम तक सड़क मरम्मत कार्य…

सोदूर डैम जीरो से ग्राम बेलरबाहरा, तुमड़ीबहार, ठेनही, बासीन, अर्जुनी, गाताभरी,दौड़ पंडरीपानी, छोटे गोबरा तक नहर नाली का विस्तार…

सोंदूर जलाशय एवं मुचकुंद ऋषि पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित करने…

सोंदूर जलाशय एवं नहर नाली के लिए ग्राम आरसीकन्हार मेचका के किसानों का अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने बाबत…

उपस्वास्थ्य केंद्र बेलरबाहरा से सोंदूर डैम जीरो तक पीएमजीएसवाय पक्की सड़क निर्माण कार्य…

mahajan printers
Loading poll ...
Coming Soon
2025 में नगर पंचायत चारामा के अध्यक्ष के रूप में आप किसे देखना चाहते है?

About Pankaj Yadu

Check Also

नगरपालिका कांकेर से छह ने लिया अभ्यर्थिता से नाम वापस,,अध्यक्ष हेतु 04 और पार्षद हेतु 50 अभ्यर्थी मैदान में,,,

Follow Us कांकेर, 31 जनवरी 2025 :-  नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के लिए नगरपालिका परिषद कांकेर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *