जगन्नाथ साहू की रिपोर्ट।
बालोद, 23 दिसम्बर 2025।
जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक मुख्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय में रिश्वतखोरी का गंभीर मामला सामने आया है। एसडीएम कार्यालय के भीतर पदस्थ एक कर्मचारी द्वारा कथित रूप से रिश्वत लेते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कार्यालय परिसर के अंदर ही बेखौफ होकर रिश्वत की लेन-देन की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, संबंधित कर्मचारी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी इसी तरह के वीडियो और शिकायतें सामने आ चुकी थीं, जिसके बाद विभागीय स्तर पर कार्रवाई करते हुए उसे निर्वाचन शाखा में अटैच किया गया था। हालांकि, महज तीन महीने के भीतर ही उसी कर्मचारी को पुनः उसी शाखा की जिम्मेदारी सौंप दी गई। इस घटनाक्रम के बाद विभागीय संरक्षण के आरोप लग रहे हैं और कर्मचारी के हौसले बुलंद होने की बात कही जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रिश्वतखोरी का आरोप सहायक ग्रेड-2 पद पर पदस्थ बंजारे कर्मचारी पर है, जो आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र शाखा का कार्य देखता है। आरोप है कि इन प्रमाण पत्रों से जुड़े कार्यों को करने के बदले आवेदकों से अवैध रूप से रिश्वत की मांग की जाती है।
वहीं, इस पूरे मामले पर एसडीएम ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें वायरल वीडियो और कर्मचारी द्वारा रिश्वत लेने की जानकारी पहले नहीं थी। अब मामले की जानकारी मिलने के बाद संबंधित कर्मचारी के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
घटना के सामने आने के बाद प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जिला प्रशासन इस मामले में कितनी पारदर्शिता और सख्ती के साथ कार्रवाई करता है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
