धमतरी 16 जनवरी 2025।प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जिले में पिछले वर्षो के दौरान विभिन्न विभागों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन , सिचाई, क़ृषि, पी एच ई, उद्योग, शहरी विकास सहित ग्राउंड वाटर बोर्ड, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जिले के एनजीओ, प्रदान, खोज, प्रथम और चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स, मिलर्स एसोसिएशन, जैन सनंगठना, साथीसहित अन्य सहयोगी संस्थाओ और जिले वासियों द्वारा जल संरक्षण हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना अब राष्ट्र स्तर पर होने लगी है। इसी का प्रतिफल है की धमतरी जिले की जीआईएस-आधारित जल संरक्षण योजना” क़ो प्रधानमंत्री पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया है।
बता दें की जिले क़ो यह पुरुस्कार जीआईएस-आधारित जल संरक्षण योजना” पहल के सफल कार्यान्वयन के लिए किये गये “नवाचार-जिला” श्रेणी के तहत प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2023 हेतु सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी ने जल संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने वाले सामाजिक संगठनों, एनजीओ व्यापारी एवं मिलर्स सहित जिले वासियो क़ो धन्यवाद देते हुए कहा है की जल संरक्षण की दिशा में यह पहला कदम है, हम सभी क़ो मिलकर बहुत आगे जाना है। इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है ।
Check Also
तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला
Follow Us चारामा:- नेशनल हाइवे-30 पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक …