धमतरी 24 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि यहां चाकू से हमला कर महिला की हत्या कर दी गई, इस हमले में तीन साल के मासूम बच्चे को भी चोट लगी है, जिससे वह घायल हो गया,इस वारदात से इलाके में सनसनी है,वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना बड़ी करेली चौकी क्षेत्र के हसदा गांव की बताई जा रही है,जहां एक ग्रामीण महिला पुष्पलता मारकंडे उम्र करीब 32 वर्ष की बुजुर्ग ने चाकू गोदकर हत्या कर दी,आरोपी का नाम जगन्नाथ जांगड़े उम्र करीब 65 वर्ष बताया जा रहा है, जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बुजुर्ग ने महिला की हत्या क्यों की इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है,पर खबरों की माने तो महिला का पति बीते करीब एक वर्ष से किसी मामले में जेल में है,लिहाजा महिला घर पर अकेली रहती थी,जिसकी बीते रात करीब 8 बजे आरोपी ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

CG – CRIME ब्रेकिंग : धमतरी में महिला की चाकू मारकर हत्या, मासूम घायल..खौफनाक वारदात के बाद गांव में सनसनी, मौके पर पुलिस की टीम…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।