जांजगीर चांपा : 3 दिसम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से बेहद दुखद ख़बर आ रही है,बताया जा रहा है कि दो मासूम बच्चियों की कुएं में डूबने से मौत हो गई,इस घटना ने हर कोसी को झकझोर कर रख दिया है, इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शूरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम कोतवाली थाना क्षेत्र की है,जहां कनाई गांव में दो बच्चे अस्मिता दरवेश उम्र 6 वर्ष और प्रिंसी दरवेश उम्र 4 वर्ष खेलने के दौरान घर के बाड़ी में बने खुले कुएं में जा गिरे और डूबने से दोनों की जान चली गई।
बताया जा रहा है कि जब काफी देर तक दोनों बच्चियां दिखाई नहीं दिए तब परिजनों ने उन्हें ढूंढना शूरू किया, उसी दौरान जब घर के बाड़ी में जाकर देखें तो दोनों बच्ची कुंआ में गिरे हुए थे,जिन्हें तत्काल बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से क्षेत्र और पूरा गांव शोक में डूब गया,वहीं परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है, जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चियां चचेरी बहन थी, इधर मामले की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

CG – दो मासूम बहनों की मौत, खेलने के दौरान कुंआ में गिरे,डूबने से दोनों की गई जान, शोक में डूबा पूरा गांव…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।