धमतरी 19 दिसंबर 2025।अधिवक्ता संघ कुरूद द्वारा राजस्व न्यायालयों में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर विगत दो माह से जारी बहिष्कार आंदोलन को अधिवक्ताओं का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है।
राज्य विधिज्ञ परिषद, छत्तीसगढ़ के सदस्य अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू द्वारा इस संबंध में परिषद को पत्र प्रेषित किया गया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए राज्य विधिज्ञ परिषद, छत्तीसगढ़ ने सचिव, राजस्व विभाग तथा कलेक्टर, धमतरी को पत्र लिखकर अधिवक्ता संघ कुरूद की मांगों एवं राजस्व न्यायालयों से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया है।
अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने कहा कि राजस्व न्यायालयों का सुचारु संचालन, अधिवक्ताओं एवं आम जनता—दोनों के हित में है। लंबे समय से लंबित समस्याओं के कारण न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है, जिसका त्वरित समाधान आवश्यक है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि संबंधित प्रशासन शीघ्र सकारात्मक कदम उठाएगा, जिससे अधिवक्ताओं का बहिष्कार समाप्त हो सके और न्यायिक कार्य सामान्य रूप से प्रारंभ हो।

*CG – धमतरी : अधिवक्ता संघ कुरूद की मांगों को मिला समर्थन, राज्य विधिज्ञ परिषद ने लिया संज्ञान…*
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।