धमतरी/सिहावा : 1 अक्टूबर 2025। नवदुर्गा एवं विजयादशमी महोत्सव समिती सिरसिदा,शिवपुर द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से कल यानी 2 अक्टूबर गुरुवार को राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का अयोजन किया गया,जिसमें सामूहिक नृत्य के प्रवेश शुल्क 200, जबकि युगल नृत्य के लिए 150 और एकल नृत्य के लिए 100 रुपया प्रवेश निर्धारित किया गया है।

वहीं सामूहिक नृत्य के लिए प्रथम पुरस्कार 7025 रुपया रखा गया है, जिसे श्री श्रृंगी ऋषि राज मिस्त्री मजदूर संघ सिरसिदा द्वारा दिया जायेगा,वहीं द्वितीय स्थान के लिए 5025 रूपया ईनाम राशि निर्धारित है जिसे समिती द्वारा दिया जायेगा, जबकि तृतीय स्थान के लिए 3025 रूपया नगद ईनाम वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र दीप्ति साहू और बिमला साहू के तरफ से दिया जायेगा।
वहीं युगल वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 3025 रखा गया है,जो जय मां भवानी स्व सहायता समूह महावीर पारा सिरसिदा के द्वारा दिया जायेगा, द्वितीय ईनाम 2025 निर्धारित है जिसे ऋतिक कोसरे और तृतीय पुरस्कार 1025 रखा गया है जिसे भूपेश चित्ररेखा साहू के द्वारा प्रदान किया जाएगा।
बताया गया कि एकल नृत्य के लिए प्रथम ईनाम 2025 रूपया रखा गया है, जिसे मनीष और ललित साहू द्वारा दिया जायेगा,जबकि दूसरे स्थान के लिए 1025 निर्धारित है जिसे हेयांश और केयांश ध्रुव के तरफ से दिया जायेगा,वहीं तीसरे नंबर आने वाले को सानिया पूनम यादव की ओर से 725 रुपया दिया जायेगा, इसकी जानकारी नव दुर्गा विजयादशमी महोत्सव समिति सिरसिदा, शिवपुर के उपाध्यक्ष राकेश निर्मलकर ने दिया है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
