धमतरी,15 दिसम्बर 2025। धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला सीईओ के मार्गदर्शन में जिले के नगरी ब्लॉक के ग्राम नाथूकोंहा में पी एम सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने हेतु ग्रामीणों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा किया गया, जहां ग्रामीणों को सोलर पैनल लगाने के फायदे बताए गए और बैंक फाइनेंस की विस्तृत जानकारी दी गई सौर पैनल लगाने के मुख्य फायदे बताया जिसमें। बिजली बिल में भारी बचत घर की छत पर सोलर पैनल लगाने से रोज़मर्रा की बिजली खपत कम होती है,जिससे हर महीने का बिल घट जाता है।
सरकारी सब्सिडी पीएम सूर्यघर योजना के तहत 1 kW‑3 kW के सिस्टम पर ₹30,000‑₹78,000 तक की केंद्रीय सहायता मिलती है,और राज्य सरकार भी अतिरिक्त सब्सिडी देती है, जिससे कुल लागत का 75 % तक कवर हो जाता है,इलेक्ट्रिक आय अतिरिक्त उत्पन्न बिजली को ग्रिड को बेचकर अतिरिक्त आय भी कमा सकते हैं।
पर्यावरण‑मित्र सौर ऊर्जा नवीकरणीय है, न कोई प्रदूषण, न ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन,लॉन्ग‑टर्म निवेश पैनल की लाइफ़ 25 साल तक होती है, रख‑रखाव कम, इसलिए एक बार इंस्टॉल करने पर कई सालों तक फायदा मिलता है,इन्हीं कारणों से छत्तीसगढ़ में सौर पैनल लगाना आर्थिक और पर्यावरणीय दोनों दृष्टि से फायदेमंद माना जा रहा है,
इस दौरान जिला से धरम सिंह ,जय वर्मा ,एस बी एम से वर्मा, जनपद पंचायत नगरी के सीईओ रोहित बोरझा,cbsc से योगेश तारम सहायक अभियंता ,ग्रामीण बैंक ,पी एन बी बैंक कुकरेल के अधिकारी ,वेंडर सदभाव, सरपंच , सचिव और ग्रामीण उपस्थित रहे जहां समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा किया गया।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
