Plasfy-GraphicsDesigner

CG – DHAMTARI : नगरीय निकाय निर्वाचन,नामांकन के तीसरे दिन आज तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन दाखिल…

धमतरी, 24 जनवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 की तिथियों की घोषणा होते ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म क्रय करने और दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है। नामांकन के तीसरे दिन आज जिले के नगरनिगम धमतरी सहित पांचों नगर पंचायतों में कुल तीन नामांकन दाखिल किए गए। इनमें नगरनिगम धमतरी में पार्षद पद के लिए एक, नगर पंचायत कुरूद में पार्षद पद के एक और नगर पंचायत मगरलोड में भी पार्षद पद के लिए एक नामांकन दाखिल शामिल हैं।

गौरतलब है कि नगर निगम में महापौर पद के लिए अब तक कुल 8 नामांकन पत्र क्रय किया गया और पार्षद पद के लिए कुल 56 नामांकन फार्म खरीदे गए। यहां आज पार्षद पद के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसी तरह नगर पचांयत कुरूद में कुल 12 नामांकन पत्र खरीदे गए, जिसमें दो अध्यक्ष पद के लिए और 10 पार्षद पद के लिए शामिल हैं। इस नगर पंचायत में भी आज एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसके साथ ही नगर पंचायत मगरलोड में कुल 10 नामांकन पत्र खरीदे गए, इनमें अध्यक्ष पद के लिए दो और पार्षद के लिए 8 नामांकन पत्र शामिल है। नगर पंचायत मगरलोड में एक नामांकन आज दाखिल किया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इसी तरह नगर पंचायत नगरी में कुल पार्षद पद के लिए 14 नामांकन पत्र, नगर पंचायत भखारा में पार्षद पद के लिए 4 नामांकन पत्र, नगर पंचायत आमदी में पार्षद पद के लिए 5 नामांकन फार्म प्रत्याशियों ने क्रय किया। तय कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 29 जनवरी, अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशन करने का कार्य 31 जनवरी और मतदान 11 फरवरी तथा मतगणना 15 फरवरी 2025 को की जायेगी।

mahajan printers
Loading poll ...
Coming Soon
2025 में नगर पंचायत चारामा के अध्यक्ष के रूप में आप किसे देखना चाहते है?

About Surya Nevendra

Check Also

तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला

Follow Us चारामा:- नेशनल हाइवे-30 पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक …