धमतरी 24, अगस्त 2025। कहते है ना कि मन में लगन हो तो, अपने मेहनत के बूते किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है,धमतरी जिले के लिए आज का दिन अत्यंत गौरव और प्रेरणा का रहा,छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में जिले के दो होनहार युवाओं ने श्रेष्ठ सफलता प्राप्त कर जिले,समाज और पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
बताया जा रहा है कि जिले के कुरूद, मूल रूप से मगरलोड क्षेत्र के राजपुर निवासी फूल जी सिन्हा के भतीजे एवं बसंत कुमार सिन्हा के सुपुत्र गुणसागर सिन्हा का असिस्टेंट डायरेक्टर (PSC -ll officer, डिप्टी कलेक्टर रैंक ) पद पर हुआ है,यह सफलता उनके सतत परिश्रम, संकल्प और उत्कृष्ट व्यक्तित्व का प्रतिफल है।
इसी क्रम में धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र मूल रूप से सांकरा की रहने वाली प्रतिभाशाली बेटी वैभवी साहू ने अपनी कठिन मेहनत और समर्पण से सीजीपीएससी,छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर सहायक संचालक उद्योग / प्रबंधक, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के पद पर स्थान अर्जित कर जिले को दूसरी महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलाई है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में लोक सेवा आयोग द्वारा 22 अगस्त 2025 को अंतिम चयन परिणाम घोषित किया गया, जिसमें वैभवी साहू ने शानदार प्रदर्शन कर मुख्य सूची में स्थान प्राप्त किया है,यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे धमतरी जिले के लिए गौरव का क्षण है।
वैभवी साहू की सफलता से क्षेत्र के युवाओं में भी नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है। वे सदैव से मेहनती और प्रतिभावान रही हैं। उनकी इस उपलब्धि से यह संदेश जाता है कि निरंतर प्रयास और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है,वैभवी के पिता -प्रदीप कुमार साहू व्याख्याता हाई स्कूल भैसामुड़ा,माता -कंचन साहू प्रधान पाठक पीएम श्री स्कूल नवागांव मे कार्यरत है।
वैभवी साहू की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, रिश्तेदारों और मित्रों सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
नगरी की इस बेटी ने साबित कर दिया है कि गांव-शहर से निकलकर मेहनत और लगन से बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है
*विधायक अंबिका मरकाम का बधाई संदेश…*
सिहावा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय एवं जनप्रिय विधायक अंबिका मरकाम ने दोनों सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि…
> “गुणसागर सिन्हा एवं वैभवी साहू – दोनों की सफलता केवल उनके परिवार के लिए नहीं, अपितु समस्त समाज के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। ऐसे ग्रामीण और सामान्य परिवेश से निकलकर उत्कृष्ट पदों पर चयनित होना यह दर्शाता है कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो उसे निखारने और अवसर देने की।”
> “मैं इन दोनों युवाओं को हृदय से शुभकामनाएँ देती हूँ और यह अपेक्षा करती हूँ कि ये दोनों अधिकारी अपने पदों पर रहते हुए समाजसेवा, ईमानदारी और संवेदनशील प्रशासन का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। इनके प्रयासों से आने वाले समय में अनेक युवाओं को मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलेगी।”
> “राजपुर और धमतरी की यह उपलब्धि समस्त सिहावा विधानसभा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। आज का यह गौरव पूरे छत्तीसगढ़ की माटी का सम्मान है।”
समाज, क्षेत्र एवं जिले की ओर से गुणसागर सिन्हा एवं वैभवी साहू को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं।
Live Cricket Info