बलरामपुर 22 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों की चपेट में ले लिया, इस दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके पर फरार बताए जा रहे हैं, जिसकी तलाश पुलीस कर रही है।
जनकारी के मुताबिक घटना विजय नगर पुलीस चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां महावीर गंज गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक तो युवकों को रौंदकर फरार हो गया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, इधर मामले की भनक लगते ही पुलीस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, साथ फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
मृतक युवक कौन और कहां के निवासी थे इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, इस हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, साथ ही इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश भी देखा रहा है, फिलहाल पुलीस मामले की जांच में जुट गई है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।