बालोद, जगन्नाथ साहू।
रविवार रात एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया जब ग्राम चिचबोड़ (थाना रनचिराई) में बारातियों द्वारा मोबाइल चोरी के शक में लड़की पक्ष के युवक पर धारदार चाकू से हमला कर दिया गया। इस घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय रामप्रसाद मेश्राम, निवासी बिलासपुर, के रूप में हुई है, जो कन्या के भाई का मित्र था।
घटना रात लगभग 9 बजे की है जब ग्राम चिचबोड़ निवासी द्रोणाचार्य ठाकुर की भतीजी की शादी में बाराती राजनांदगांव से पहुंचे थे। इसी दौरान बारातियों में से एक युवक का मोबाइल गुम हो गया। मोबाइल शादी में बाजा बजाने वाले व्यक्ति के पास पहुंचा था, लेकिन बीच में यह कन्या पक्ष के युवक रामप्रसाद के हाथ लगा। बाद में वह मोबाइल लौटाने को तैयार था, लेकिन misunderstanding के चलते बारातियों ने आरोप लगाया कि युवक ने मोबाइल चुराया है।
गुस्साए बाराती पक्ष के 4-5 युवकों ने रामप्रसाद पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुण्डरदेही ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर पर 10 से 12 जगह चाकू के गहरे घाव मिले हैं, विशेष रूप से सिर और सीने के दोनों ओर गंभीर चोटें थीं।
रनचिराई व गुण्डरदेही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक नाबालिग होने की भी आशंका है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।
मृतक रामप्रसाद शादी समारोह में मेहमान के रूप में शामिल हुआ था। कन्या के चाचा ने बताया कि विवाद बहुत बड़ा नहीं था और दोनों पक्षों में सहमति भी बन गई थी, लेकिन कुछ आक्रोशित बारातियों ने स्थिति को हिंसक बना दिया, जिसका दुखद परिणाम हुआ।
पुलिस ने मामले को हत्या की धाराओं के तहत दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है।

CG : MURDER – शादी की खुशियां मातम में बदली,बरात आए युवकों ने दुल्हन के भाई के दोस्त को कई बार चाकू से गोदा,हुई मौत.. मोबाईल को लेकर शुरु हुए मामूली विवाद ने ले ली युवक जान…
Was this article helpful?
YesNo