बीजापुर 8 दिसंबर 2025:- जिले के पामेड़ क्षेत्र में नक्सलियों का कायराना कृत्य सामने आया है। यहां नक्सलियों ने बीती शाम सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार को बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दी। घटना स्थल के पास नक्सलियों ने पामेड़ एरिया कमेटी के नाम से पर्चा भी फेंका है, जिसमें सड़क निर्माण कार्य से दूर रहने की चेतावनी लिखी हुई है। पुलिस ने मौके से ठेकेदार का शव बरामद कर लिया है।
बताते चलें कि ठेकेदार का नाम इम्तियाज़ अली है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और काफी समय से नारायणपुर जिले के दौड़ाई क्षेत्र में रहकर सड़क निर्माण कार्य में लगा हुआ था। पामेड़ इलाके में वह पेटी ठेकेदार के रूप में सड़क निर्माण का कार्य करवा रहा था।
पामेड़ एरिया कमेटी के नक्सलियों ने बीती शाम ठेकेदार के साथ मारपीट की और उसे बंधक बना लिया था। ठेकेदार का एक सहयोगी भी मौजूद था, जो किसी तरह नक्सलियों के चंगुल से बचकर इरापल्ली के मोटागुडम कैंप पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी।
नक्सलियों ने एक पर्चा भी फेंका है, जिसमें सड़क निर्माण कार्य से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई

BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
