कांकेर 25 दिसंबर 2025:- जिले के नए पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने पदभार संभालते ही अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी पहल शुरू की है। “अपराध मुक्त समाज की ओर एक कदम” अभियान के तहत कांकेर पुलिस ने आम लोगों के लिए व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर 94791-55125 जारी किया है।
इस नंबर पर नागरिक अपने आसपास हो रही किसी भी अवैध गतिविधि, अपराध या संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी सीधे पुलिस को भेज सकते हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मिलने वाली हर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। इस पहल के साथ लोगों को छोटी-बड़ी शिकायतों के लिए थाने तक पहुंचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब नागरिक व्हाट्सऐप के माध्यम से सीधे पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे।
कांकेर पुलिस ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग दें और शांतिपूर्ण व अपराध-मुक्त समाज बनाने में सहभागिता निभाएं।

CG – कांकेर में चार्ज लेते ही नए SP निखिल राखेचा की अभिनव पहल, अपराध की जानकारी के लिए जारी किया व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।