धमतरी/नगरी 22 जनवरी 2025।तहसील अधिवक्ता संघ नगरी जिला धमतरी का निर्वाचन 21 जनवरी को निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता कुशाल चंद जैन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर, सचिव अधिवक्ता तुलसीराम साहू,उपाध्यक्ष सुरेश कुमार प्रजापति,श्रीमति रीना दीपक,सह सचिव प्रमोद कुमार साहू,कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार साहू ,क्रीड़ा सचिव मुकेश सेमरे, ग्रंथालय प्रभारी पुष्पेंद्र साहू,सह प्रभारी खिरेंद सुरेशा,संरक्षक दीपक सोनी,कार्यकारणी सदस्य–कुशाल चंद जैन,टी बी अग्रवाल,मारुत गंजीर,आर पी साहू,दिलीप शर्मा चित्रभानु तेजस,दुष्यन्त कौशल,निर्वाचित हुए।
इस महती अवसर पर मोहित शांडिल्य, जागेश सोलंके,गुलाब भारती गोस्वामी, अभिषेक जैन,सुरेश कुमार साहू, मुकेश साहू,खेमराज देवांगन, राजेन्द्र मिश्रा,सुश्री ध्रुव जी,सु चनाप जी,एवम समस्त अधिवक्ता और मुंशीगण एवं ऑफिस स्टॉफ मौजूद रहे।
CG – न्यूज : मनोज ठाकुर बने तहसील अधिवक्ता संघ नगरी के अध्यक्ष,तुलसी राम साहू हुए सचिव निर्वाचित…
Was this article helpful?
YesNo