धमतरी, 11 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले के सभी नगरीय निकायो में शांतिपूर्ण मतदान के बाद मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है। वितरण केंद्र बी सी एस कॉलेज परिसर में कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी ने वापस लौट रहे मतदान दलों का स्वागत किया। धमतरी नगर निगम और सभी 5 नगर पंचायतो में आज कुल 76.10 प्रतिशत मत पड़े। जिले के नगरीय निकाय निर्वाचन में 77.10 प्रतिशत पुरुष और 75.19 प्रतिशत महिला मतदाताओ ने नगर सरकार चुनने के लिए वोटिंग की।सबसे अधिक मतदान भखारा नगर पंचायत में हुआ । भखारा में 92.63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। धमतरी नगर निगम क्षेत्र में 70.69 प्रतिशत, नगर पंचायत आमदी में 89.47 प्रतिशत,नगर पंचायत कुरुद में 82.66 प्रतिशत वोट पड़े। इसी तरह मगरलोड नगर पंचायत में 89.43 प्रतिशत और नगर पंचायत नगरी में 83.41 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। जिले में नगर पंचायत भखारा में सबसे अधिक 94.20 प्रतिशत पुरुष मतदाताओ ने वोटिंग की। वही भखारा नगर पंचायत में ही सबसे अधिक 91.14 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले।
CG – NEWS : शांतिपूर्ण मतदान कराकर लौटे मतदान दल,नगरीय निकाय चुनावों में जिले में कुल 76.10 प्रतिशत हुआ मतदान…
Was this article helpful?
YesNo