कांकेर 7 मई 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड यानी 10 वीं और 12 वीं परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया,जिसमें छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर जिले के शा.उ.मा.वि. गोण्डाहुर, विकासखंड कोयलीबेड़ा में पढ़ाई करने वाली इशिका बाला ने दसवीं में मेरिट स्थान हासिल किया है।
कुमारी इशिका बाला 99.16% अंक लेकर छत्तीसगढ़ राज्य में मेरिट लिस्ट में प्रथम रैंक हासिल की है, बताया जा रहा है कि कुमारी इशिका पीवी नंबर 51 निवासी श्री शंकर बाला तथा श्रीमती इति बाला की सुपुत्री है,शंकर बाला पेशे से किसान है।
बताया जा रहा है कि कुमारी इशिका पिछले 2 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित है,और इस कारण पिछले सत्र वह वार्षिक परीक्षा दिला नहीं पाई थी, जिसके चलते वह बेहद मायूस थी,पर बहादुर बेटी ने हिम्मत नहीं हारी।
और इस सत्र में एक साथ दो-दो मैदान पर जंग लड़ी और रिजल्ट के मैदान में तो जंग जीत गई पूरे प्रदेश में मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पर आई पर कैंसर से जंग अभी भी जारी है,इधर प्रदेश में टॉप करने के बाद इशिका और उसके परिजनों को बधाई देने का तांता लगा है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
