धमतरी 23 मई 2025:- धमतरी जिले के रुद्री गांव से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मजदूर पिता ने गरीबी से परेशान होकर अपनी दो छोटी बेटियों को मंदिर में छोड़ दिया। यह घटना रुद्रेश्वर महादेव मंदिर की है, जहां रात में पुजारी को दो बच्चियों के रोने की आवाज सुनाई दी।
पुजारी ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। रुद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों को थाने ले गई। पुलिस के अनुसार, बच्चियों की उम्र 6 और 3 साल है। उनकी मां नहीं है और पिता मजदूरी करता है।
पुलिस ने बाद में बच्चियों के पिता को ढूंढ निकाला और उससे बातचीत कर काउंसलिंग की। इसके बाद दोनों बच्चियों को महिला एवं बाल विकास विभाग भेज दिया गया है।

CG- गरीबी से मजबूर पिता ने दो बेटियों को मंदिर में छोड़ा, बच्चियों के रोने की आवाज से पुजारी पता चला,पुलिस ने किया रेस्क्यू
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।