कांकेर 19 दिसंबर 2025:- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े तेवड़ा में धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को पहले आमाबेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज कांकेर लाया गया।
मेडिकल कॉलेज पहुंचकर राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे ने घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना एक साजिश के तहत हुई है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की अपनी संस्कृति और परंपराएं हैं, जिन्हें बचाना जरूरी है।
सांसद ने यह भी कहा कि अगर लोगों पर इस तरह के हमले होंगे और वे गंभीर रूप से घायल होंगे, तो यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उन्होंने धर्मांतरण से जुड़े मामलों पर सख्त कदम उठाने की जरूरत बताई।


Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
