Breaking News

CG – सुदूर वनांचल क्षेत्र रिसगांव में हेल्थ मेला..सास,बहू सम्मेलन का अयोजन.. स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार के तहत् 314 मरीजों ने कराया स्वास्थ्य जांच…

धमतरी : 1 अक्टूबर 2025। स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विकासखंड नगरी के सुदूर वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम रिसगांव में एक दिवसीय वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं बी.एम. ओ. डॉ. अरुण कुमार नेताम के द्वारा गर्भवती, शिशुवती, किशोरी बालिकाओं और अन्य सामान्य स्त्रियों विशेष रूप से व्होवृद्ध माताओं की जांच की गई,इसके अतिरिक्त डॉ. दीप्ति सोरी, डॉ.नरेन्द्र नेताम, किशोर साहू आर.एम.ए.और दुर्गेश साहू आरएमए ने सभी सामान्य मरीजों की जांच उपचार किया इस कैम्प में नेत्र , गैर संचारी रोग, टी बी लेप्रोसी, मलेरिया जांच , टीकाकरण , आयुष्मान कार्ड ,व्यय वंदना कार्ड निर्माण किया गया ।

बताया गया कि इस शिविर में कुल 314 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कराया जिसमें से 33 गर्भवती माता , 05 शिशुवती माता , 05 नये गर्भवती पंजीयन , 25 बच्चो की जाँच , 115 गारी संचारी रोग की जाँच , 65 नेत्र रोगी ,जिसमे से 09 में मोतियाबिंद पाए गये,32 लोगों को चश्मा वितरण, किया गया , 03 कुपोषित बच्चे , 13 बच्चों का टीकाकरण किया गया, वहीं 29 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जिसमें दो लोगों व्योवृध्जन का वय वदन का कार्ड बनाया गया,इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, सीएमएचओ यू.एल.कौशिक, हृदय लाल साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी,दिनेश्वरी नेताम पूर्व अध्यक्ष ज. प. नगरी , राजेश गोसाई सदस्य जप.,बीरबल पदमाकर सरपंच करही,चन्द्र कुमार अग्रवानी सरपंच रिसगांव,पवन कुमार , लव कुमार , खेमेंद्र साहू, सतीश साहू मौजूद रहे।

मुख्य अतिथियों के द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई सांथ हि हितग्राहियों निःशुल्क चश्मा  वितरण किया गया,कार्यक्रम के दौरान  दिनेश्वरी नेताम पूर्व जप. अध्यक्ष ने क्षेत्र के महिलाओं को अपने पोषण व स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की बात कही, वहीं जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष अरूण सार्वा ने वनांचल में उपयोगी स्थानीय भोजन के माध्यम से अपने पोषण के स्तर को बढ़ाने ,नशा मुक्त समाज के माध्यम से क्षेत्र को सशक्त बनाने पर जोर दिया, कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू. एल. कौशिक ने जिले के अंतिम छोर में बसे इस ग्राम में सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सम्पूर्ण समर्पण भाव से प्रयास करने की बात दोहराई।

वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी नगरी महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया तथा मंच संचाल कर रहे विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक हितेन्द्र कुमार साहू ने रिसगांव क्षेत्र के स्वास्थ्य जन समस्याओं और उसके स्थानीय स्तर पर निदान के बारे बताया तथा यह कहा कि समय, समय पर इस क्षेत्र में ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर विभाग की ओर से लगाये जाते रहेंगे,कार्यक्रम के सामपन के दौरान ‘‘स्वस्थ्य नारी समृद्ध परिवार‘‘ के तहत् स्त्री शक्ती को समर्पित होने के नाते दिनेश्वरी नेताम पूर्व जनपद अध्यक्ष व एक स्थानीय बुजर्ग महिला कलिंद्री  बाई के हाथों कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।

कार्यक्रम में श्री राकेश कुमार साहू नेत्र सहायक अधिकारी , विजय शंकर ध्रुव सुपरवाईजर ,  सी कोर्राम एलएचव्ही , तेजराम निषाद लैब टेक्नीशियन, यजुवेन्द्र सोम फार्मासिस्ट, कमलेश्वरी साहू स्टाफ नर्स ,सेतु नंदनी एएनएम , कु योगेश्वरी साहू सीएचओ कु ज्योति ध्रुव सीएचओ ,भुपेश निर्मलकर वार्ड बॉय , योगिनी ठाकुर आया, ग्राम के सभी मितानिन, खंड समन्वयक मितानीन कार्यक्रम नेमूचंद साहू तथा एम्बुलेस चालक नरेश राहुल , शिकारी राम साहू,अगस्त कामड़े का विशेष सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Surya Nevendra

नमस्कार दोस्तों, मैं सूर्या नेवेंद्र, BastarExpress.Com का मुख्य संपादक हूँ। निष्पक्ष, सत्य और जनहित में समर्पित पत्रकारिता के साथ मैं एक जिम्मेदार और अनुभवी पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

CG – कफ़न-दफ़न विवाद से हिंसक रूप लेने वाली घटना के बाद ग्राम में लौटी शांति, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, स्थिति काबू में,,

Follow Us कांकेर 19 दिसंबर 2025:- आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े तेवड़ा में बीते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.