कोण्डागांव, छत्तीसगढ़। कोण्डागांव जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कोण्डागांव के प्रसिद्ध व्यापारी और ज्वेलरी शॉप संचालक रौशन कोटड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद शेसमल सुराना गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा नेशनल हाईवे 30 पर लंजोड़ा कोसापारा के समीप उस वक्त हुआ, जब लौह अयस्क से भरी एक हाइवा वाहन ने रॉन्ग साइड से आकर सामने से आ रही बलेनो कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक रौशन कोटड़िया को मौके पर मृत घोषित कर दिया गया, वहीं घायल शेसमल सुराना को तुरंत जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
कोण्डागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा हाइवा चालक की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय व्यापारिक समुदाय में इस हादसे को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है। रौशन कोटड़िया को सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में एक सक्रिय व्यक्ति के रूप में जाना जाता था।
रिपोर्टर, विजय साहू कोंडागांव।
Live Cricket Info