धमतरी 6 नवंबर 2025। धमतरी में हुए सड़क हादसे में एक चीतल की मौत हो गई,बताया जा रहा है कि यहां सड़क पार करते चीतल को यात्री बस ने अपने चपेट में ले लिया जिससे चीतल की मौत हो गई, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कर्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुई जब बस यात्रियों को लेकर नगरी से धमतरी जा रही थी,उसी दौरान नगरी वन परिक्षेत्र के धमतरी, नगरी मुख्यमार्ग में हरदीभाठा मोड़ के आगे विचरण करते हुए सड़क पार करते हुए चीतल बस के चपेट में आ गया जिससे इसकी मौत हो गई।
वन विभाग की माने तो घटना सुबह करीब 11 : 45 बजे की है,बताया गया कि मादा चीतल है जिसकी उम्र करीब चार वर्ष की बताई जा रही है, इधर मामले में वन विभाग की टीम शीतल को लेकर रेंज कार्यलय लेकर पहुंची जहां पीएम के बाद उसका दाह संस्कार किया जाएगा,फिलहाल मामले में वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
लोगों की माने तो जिस क्षेत्र में ये घटना हुई वहां पर जंगल से होकर सड़क गुजरी हुई है,जहां हिरण, चीतल सहित कई अन्य प्राणियों का बहुतायत विचरण वाला क्षेत्र माना जाता है,ऐसे में वानप्रणियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग कोई ठोस पहल करनी चाहिए।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
