धमतरी : 21 सितंबर 2025। कोई बाईक .. कोई कार तो कोई पैदल रोड पर बड़े ही इत्मीनान से आवाजाही कर रहे थे,उसी दौरान स्टेट हाइवे में एक बड़ा सा अजगर सड़क पार कर रहा था,जिसके वहां से होकर गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया,इस दौरान कोई डर गया तो कोई अजगर को मोबाईल में कैद कर लिया जिसका वीडियो भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि पूरा वाकया बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र का है,जहां सिहावा दानीबांधा से बड़े पुल के बीच करीब 10 फीट का अजगर सड़क पार कर रहा था,इस दौरान वहां से होकर गुजर रहे लोगों की नज़र उस पर पड़ी तो लोग कुछ ही दूरी पर गाड़ी खड़े कर वीडियो बनाने लगे,इस दौरान अजगर को देखने मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
तभी लोगों ने अजगर का वीडियो मोबाईल में या कैद कर लिया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है, पूरा मामला अब से कुछ देर पहले 9: 30 बजे की बताई जा रही है,हालांकि जब अजगर रोड को पार किया तब दोनों तरह रुकी गाडियां आगे बढ़ी,अजगर के सड़क पार करने के दौरान करीब 15 मिनट तक दोनों तरह लोग रुके रहे।

CG – VIDEO… अभी – अभी स्टेट हाईवे पर दिखा 10 फीट का अजगर, 15 मिनट तक दोनों तरफ रुकी गाडियां,लोगों की लगी भीड़…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।