धमतरी 6 जून 2025। करेंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,बताया जा रहा है कि पेड़ का डंगाल काटने अधेड़ पेड़ के ऊपर चढ़ा था उसी दौरान वह करेंट के चपेट में आया और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव की है, जहां कोरमुड़ पारा निवासी दुर्देश ध्रुव उम्र करीब 50 से 55 वर्ष कपड़ा दुकान के सामने पेड़ पर चढ़ा था और डंगाल काट रहा था, बताया जा रहा है कि जिस डंगाल को वह काट रहा रहा था उसी डंगाल को छूते हुए ऊपर से 33 केव्ही का बिजली तार का कनेक्शन है।
बताया जा रहा है बारिश होने के कारण पेड़ गीला था, वहीं डंगाल काटने के दौरान अधेड़ करेंट का चपेट में आ गया और उसको मौत हो गई, इस घटना के मृतक के परिजनों में शोक की लहर है,वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है,वहीं इस दुखत घटना ने कई अपने पीछे कई सवाल छोड़ दिए हैं? कि आखिर इस घटना का जिम्मेदार कौन है? वहीं फॉरेस्ट ऑफिस के कुछ ही दूरी पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के पेड़ काटने चढ़ा था क्या वन विभाग इसका संज्ञान लेगी? क्या विद्युत विभाग इस पूरे मामले में संज्ञान लेगी?

CG – दुखत! करेंट के चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत,डंगाल काटने चढ़ा था पेड़ पर तभी करेंट लगा और चली गई जान,घटना ने खड़े किए कई सवाल..*
Was this article helpful?
YesNo