नरहरपुर। ग्राम चवांड़ में हर वर्ष की तरह इस बार भी 5 फरवरी बुधवार को वार्षिक देव मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में आसपास के देवी-देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना होगी जोकि एक भव्य आकर्षक का केंद्र रहेगा। मेले में व्यापारियों और होटल संचालकों से भी सहयोग की अपील की गई है, ताकि आयोजन को भव्य और सफल बनाया जा सके। स्थानीय दुकानदारों को उम्मीद है कि मेले के दौरान उनके व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर रात में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक नाटक संस्था शिव भोला करमतरा, खैरागढ़ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन करेगा बल्कि लोक संस्कृति को भी बढ़ावा देगा। आयोजन समिति ने आसपास के सभी गांवों के लोगों से मेले में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है ताकि यह आयोजन सफल और यादगार बन सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संतोष कुंजाम ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां हो रही है और ग्रामवासी उत्साहपूर्वक आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
Check Also
भिलाई: कोहका में कार बम धमाका, CCTV में कैद हुई घटना, विधायक पहुंचे मौके पर
Follow Us भिलाई 29 जनवरी 2025। शहर के कोहका क्षेत्र में सोमवार रात उस वक्त …