रायपुर, 10 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस एमएस म्यूजिक एक बार फिर अपनी सुपरहिट गानों की श्रृंखला के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। नए साल की शुरुआत में एमएस म्यूजिक छत्तीसगढ़ के कॉमेडी सुपरस्टार धनेश साहू के साथ एक नया और अनोखा मनोरंजन गीत लेकर आ रहा है।
एमएस म्यूजिक प्रोडक्शन के मालिक और गीत के निर्माता मानेस सिन्हा और सेमेश सिन्हा ने बताया कि नए साल में दर्शकों के लिए लगातार दो धमाकेदार गाने लॉन्च किए जाएंगे। पहला गाना “चिकनी कमर” 18 जनवरी को रिलीज़ होगा, जिसमें तामेश्वर देव और सुमन चौहान की जोड़ी नजर आएगी। इस गाने को वीर जांगड़े और कंचन जोशी ने अपनी सुमधुर आवाज़ से सजाया है।
दूसरा गाना “बइला के घांघर” 19 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। इस गाने में छत्तीसगढ़ के कॉमेडी स्टार धनेश साहू और आराधना साहू की शानदार जोड़ी देखने को मिलेगी। इसे पंडित विवेक शर्मा और अनुमा मिश्रा ने गाया है, जो दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है।
मानेस सिन्हा और सेमेश सिन्हा ने बस्तर एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि 2024 के अंत में रिलीज़ हुआ गाना “खींच ले फोटो” ने दर्शकों के बीच बड़ी धूम मचाई थी। नए साल में “चिकनी कमर” और “बइला के घांघर” के साथ एमएस म्यूजिक दर्शकों को एक बार फिर शानदार म्यूजिकल अनुभव देने के लिए तैयार है।
छत्तीसगढ़ी संगीत और मनोरंजन उद्योग में एमएस म्यूजिक का नाम नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है। नए साल की इन प्रस्तुतियों से दर्शकों के मनोरंजन का स्तर और भी ऊंचा होने की उम्मीद है। एमएस म्यूजिक ने सभी दर्शकों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है कि ये गाने उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।