कांकेर, 29 सितम्बर 2025।
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कांकेर वन विभाग द्वारा आज वन परिक्षेत्र माकड़ी अंतर्गत बायो डाइवर्सिटी एवं ग्राम नथियानवागांव स्थित माध्यमिक शाला में विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर की साफ-सफाई से हुई, इसके बाद परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। पौधरोपण के पश्चात ग्राम सरपंच और उपसरपंच की उपस्थिति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिक्षेत्र अधिकारी कांकेर ने छात्रों को वनों के महत्व, पौधारोपण के लाभ और वन्यप्राणियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को कॉपी, पेन और पेंसिल का वितरण भी किया गया, जिससे वे और अधिक उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर ग्राम सरपंच-उपसरपंच, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
