लोकेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट।
गरियाबंद। 31 अगस्त 2025।
नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों का लगातार दबदबा बढ़ रहा है। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के भालुडिग्गी जंगल में सीआरपीएफ़ 65वीं बटालियन ने एक बड़ा सर्चिंग अभियान चलाकर नक्सलियों के लिए रखी गई भारी मात्रा में सामग्री बरामद की।
अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को जंगल से सिलाई मशीन, पिट्ठू बैग, जूते, तिरपाल और राशन सामग्री मिली, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों का मानना है कि इन सामग्रियों का इस्तेमाल नक्सली अपने ठिकानों और दैनिक जरूरतों के लिए करते थे।
सीआरपीएफ़ अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नक्सलियों की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने में अहम साबित होगी और भविष्य में उनकी गतिविधियों को कमजोर करने में मदद करेगी। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि इलाके में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगातार सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाए जाएंगे।

CG – एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले CRPF के जवानों को मिली बड़ी कामयाबी,जंगल में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में डंप किए सामानों को किए बरामद…
Was this article helpful?
YesNo