
धमतरी। 03 अक्टूबर 2025
शुक्रवार की शाम धमतरी-नगरी रोड पर कुकरेल/माकरदोनों मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान डोमेश्वर नेताम, दिवस कोर्राम दोनों निवासी बाजार कुर्रीडीही0और कालेश्वर यादव निवासी पिपरछेडी के रूप में हुई है। मृतक डोमेश्वर नेताम छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) में जवान था और बीजापुर में पदस्थ था। वह इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक हादसा देर शाम करीब 7 बजे के आसपास हुआ। अचानक तेज रफ्तार बाइक ने संतुलन खो दिया और खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों को बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला कोरेगांव थाना क्षेत्र का है। इस हृदय विदारक घटना से गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक का माहौल है।
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
