धमतरी/आमगांव ,19 दिसम्बर 2025।जिला पंचायत अध्यक्ष ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, कक्षाओं की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति एवं विद्यार्थियों की पढ़ाई के स्तर की जानकारी ली।
इस अवसर पर सरपंच आमगांव कमितला ध्रुव, भुरसीडोंगरी के वेद कुमार गंजीर एवं सतीश साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने विद्यालय प्राचार्य को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए और विद्यार्थियों की पढ़ाई सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का सही उपयोग करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाए।

धमतरी : आमगांव स्कूल पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कहा – बच्चों की पढ़ाई पर होनी चाहिए सर्वोच्च प्राथमिकता…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।