कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाटोला और कलपर के बीच जंगल-पहाड़ी इलाके में सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
पुलिस को माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर DRG और BSF की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान जंगल में मुठभेड़ हुई।
घटना के बाद जब पुलिस टीम ने इलाके की तलाशी ली, तो मौके से एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है। पहली नजर में उसकी पहचान माओवादी संगठन की कंपनी नंबर-07 की सदस्य के रूप में की गई है।
घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और सामान भी बरामद किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
एक 303 रायफल
एक देसी बीजीएल लांचर
सात नग 303 रायफल की गोलियां
एक वॉकी-टॉकी
दो पिट्ठू बैग
दो मोबाइल चार्जर और बैटरी
नक्सली साहित्य और दवाइयाँ
अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियां

माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर,, हथियार और गोलियां बरामद,,
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।