चारामा 16 दिसम्बर 2025। नगर के नेशनल हाईवे–30 और शराब दुकान की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित ढाबों में अवैध शराब बिक्री और पिलाने का धंधा बेधड़क जारी है। इन ढाबों में न केवल नियमों को ताक पर रखकर शराब बेची जा रही है, बल्कि कुर्सी–टेबल लगाकर शराबियों को बैठाकर खुलेआम शराब परोसी जा रही है। यह स्थिति आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना किसी संरक्षण के इस तरह खुलेआम अवैध शराब बेचना और ढाबों में शराब पिलाना संभव नहीं है। हैरानी की बात यह है कि यदि किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर कोई व्यक्ति शराब पीते हुए दिखाई देता है, तो पुलिस तत्काल कार्रवाई करती है। लेकिन हाईवे किनारे और शराब दुकान जाने के रास्ते पर संचालित इन ढाबों पर अब तक न तो आबकारी विभाग ने कोई ठोस कदम उठाया है और न ही पुलिस विभाग ने सख्त कार्रवाई की है।
कार्रवाई के अभाव में ढाबा संचालकों के हौसले बुलंद हैं और वे बिना किसी डर के अवैध शराब बेचने और पिलाने का कारोबार चला रहे हैं। इससे न केवल कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि सड़क सुरक्षा और सामाजिक माहौल पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।
सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि इन ढाबों पर अब तक कोई बड़ी कार्रवाई देखने को नहीं मिली है। ऐसे में सवाल उठता है कि जिम्मेदार विभाग आखिर किसका इंतजार कर रहे हैं।
कांकेर एसडीओपी मोहसिन खान का कहना है कि इस तरह अवैध शराब बेचने व पिलाने वाले ढाबों पर कार्यवाही की जाएगी।

नेशनल हाईवे–30 पर ढाबों में खुलेआम शराब पिलाने का खेल, कार्रवाई से दूर आबकारी और पुलिस
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।