जगन्नाथ साहू की रिपोर्ट।
बालोद 14 अगस्त 2025। जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के बुधवारी बाजार में स्थित सोनकर बॉयलर सेंटर में बुधवार को गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भीतर रखी करीब 10 हजार रुपये की नगदी, सीसीटीवी कैमरे का पूरा सिस्टम और अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय दुकान में काम चल रहा था, तभी गैस सिलेंडर से तेज लीक होने की आवाज आई और कुछ ही पलों में आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के दुकानदारों और ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पानी और अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दुकान के भीतर का ज्यादातर सामान नष्ट हो चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही दुकान संचालक ने गुंडरदेही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सिलेंडर लीकेज को आग लगने का मुख्य कारण माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से नुकसान बढ़ा। वहीं पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दुकान के मलबे और सिलेंडर को जब्त कर जांच जारी रखी है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
