लोकेश्वर सिन्हा, गरियाबंद।
गरियाबंद पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी और फिल्मी स्टाइल कार्रवाई को अंजाम देते हुए गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया। पहली बार जिले में इतनी बड़ी मात्रा में नशे की खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने 01 क्विंटल 90 किलो गांजा जब्त करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक युवती भी शामिल है। साथ ही तस्करों के कब्जे से दो लग्जरी कारें – इनोवा और बलेनो कार भी जब्त की गई हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह गांजा उड़ीसा से जबलपुर (मध्यप्रदेश) ले जाया जा रहा था। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर छुरा इलाके से संदिग्ध वाहनों पर निगरानी शुरू की गई। पुलिस ने जब कार को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद कई किलोमीटर तक पीछा-भागी चला। अंततः मालगांव के पास पुलिस की सी.पी.आर गाड़ी ने संदिग्ध कार को ठोकर मारकर रोका और उसमें सवार तीन युवक और एक युवती को हिरासत में ले लिया।
कारों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा से गांजा खरीदकर जबलपुर ले जाते थे, जहां उन्हें ऊंचे दाम पर बेचने का सौदा होता था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह के कई अन्य सदस्य भी सक्रिय हैं, जिनकी तलाश जारी है। फरार आरोपियों के खिलाफ सघन खोजबीन शुरू कर दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी निशा सिन्हा स्वयं मौके पर पहुंचीं और जांच की कमान संभाली। उन्होंने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और यह कार्रवाई उसी का हिस्सा है। भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
