धमतरी 7अगस्त 2025:- धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में दो हिरणों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, जंगल से हिरणों का एक झुंड गुजर रहा था, तभी कुछ कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में दो हिरण गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहां एक हिरण की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा हिरण घायल हालत में मिला। वनकर्मियों ने तुरंत उसे इलाज के लिए परिक्षेत्र कार्यालय लाया, लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी भी मौत हो गई।
धमतरी के डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि कुत्तों के हमले में दोनों हिरण बुरी तरह घायल हो गए थे। डॉक्टरों के पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
