करीब एक महीने से जमीन में दफन भालू के शव को वन विभाग की टीम ने आखिरकार खोद कर बाहर निकाल लिया है लेकिन खोदाई के दौरान शव को बाहर निकालते समय चौकाने वाला खुलासा हुआ है दरअसल भालू के चारों पंजे अलग कटे हुए मिले है इससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने भालू के चारो पंजे को काटा है आपको बता दें कि करीब एक माह पूर्व भालू की लाश बालोद के तांदुला जलाशय में तैरते मिली थी। जिसे वन विभाग के उच्च अधिकारियों को बिना जानकारी दिए तांदुला जलाशय के जंगल से लगे डूबान क्षेत्र में दफन कर दिया था। जिसकी जानकारी सोशियल मिडिया में वायरल होते ही विभाग की उदासीनता सामने आने के साथ ही मृत भालू के अवशेष की तस्करी की आशंका जताई जा रही थी जो विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी ऐसे में विभाग ने संबंधित क्षेत्र के चार वन कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँग आज घटना लगभग एक माह बाद मृत भालू के दफन शव को खोदाई कर फिर से बाहर निकाला गया इस दौरान भालू के पंजे अलग कटे हुए मिले वहीं वन विभाग की टीम द्वारा पशु चिकित्सा से पोस्टमार्टम करा घटना स्थल पर दह संस्कार कर पुरे मामले की जांच जुट गई है।
जमीन में दफन मृतक भालू के शव को वन विभाग की टीम ने खोदा
Was this article helpful?
YesNo