चारामा :- वार्षिक मेले के दौरान 27 जनवरी को मीना बाजार में झूले के पास झूला झुलाने की बात को लेकर चार युवक झूला संचालक से झगड़ा करने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और पुलिस के सामने ही झूला संचालक से विवाद करने लगे।
पुलिस द्वारा शांति भंग करने पर चारों युवकों को गिरफ्तार किया। युवकों की पहचान अमन नाग उम्र 20 वर्ष निवासी चारामा, योगेन्द्र तारम उम्र 22 वर्ष निवासी नाकापारा चारामा, जोगेश्वर ध्रुव उम्र 30 वर्ष, और भागीरथी ध्रुव उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। चारामा पुलिस मेला स्थल पर लगातार पेट्रोलिंग और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जुटी हुई है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।