रिपोर्टर- मनीराम सिन्हा, नरहरपुर. छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेशवासियों के लिए अनेक योजनाएं संचालित हो रहे हैं, लेकिन उनमें से एक योजना जो कि लोगों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना किसी वरदान से कम नहीं, क्योंकि यहां लोगों को निजी अस्पताल या क्लिनिक में मिलने वाली सुविधाएं मोबाइल मेडिकल यूनिट यानी चलता फिरता अस्पताल में निःशुल्क प्रदान की जा रही है. नरहरपुर नगर पंचायत में अब तक 101 कैंप में कुल 6369 मरीजों का निशुल्क उपचार हुआ. जिसमें 1283 मरीजों का पैथोलॉजी लैब टेस्ट और 4779 मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरण की गई. जिसमे पुरूष, महिला, बुजुर्ग, बच्चे शामिल है जिसकी कीमत आंकी जाए तो लगभग 2 लाख रुपये की है।
लोगों को सहुलियत दे रहा चलता फिरता अस्पताल
जिसमें पांच सदस्यीय मेडिकल टीम डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन एवं ड्राइवर मौजूद रहते हैं. वही इस मोबाइल मेडिकल यूनिट को अगर हम चलता फिरता अस्पताल कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि यहां पर निजी अस्पताल एवं निजी क्लीनिक में मिलने वाली सुविधाएं मोबाइल मेडिकल यूनिट वातानुकूलित बस में ही मौजूद होते हैं. जहां पर मरीजों का निशुल्क उपचार होता है, जहां सामान्य बीमारियों से लेकर गंभीर बीमारियों का इलाज निशुल्क रूप से होने की वजह से कई लोग ऐसे हैं जो पैसे के अभाव में अस्पताल नहीं जा पाते थे अब वह इस योजना के तहत निशुल्क उपचार करा रहे हैं.
दवाइयां, लैब टेस्ट, ईसीजी जांच मुफ्त में
इस चलते-फिरते अस्पताल में निशुल्क रूप से 170 दवाइयां तो वही 41 पैथोलॉजी लैब टेस्ट के साथ इसीजी की भी जांच मुफ्त में हो रही है. मोबाइल मेडिकल यूनिट कैंप में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन , स्टाफ नर्स महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है।
“महीने में 4 हफ्ते मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल यूनिट की वाहन अलग अलग वार्डों में पहुँचती है। जहां पर मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाता है। उन्होंने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इलाज करने की अपील की है।”
रोशन सिंह ठाकुर सीएमओ नगर पंचायत नरहरपुर