कांकेर 18 दिसंबर 2025:- संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की 269वीं जयंती के अवसर पर प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास, चारामा में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष चारामा भुवनेश्वर नागराज के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा की शाला विकास समिति की अध्यक्षा उमा शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ओमप्रकाश साहू संतोष नाहर एवं भोजराज सोनी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माता सरस्वती एवं गुरु घासीदास बाबा के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। छात्रा भारती माल्या एवं साथियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि भुवनेश्वर नागराज ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को जाति, अमीरी-गरीबी के भेदभाव से ऊपर उठकर आपसी प्रेमभाव के साथ जीवन जीने का संदेश दिया। उन्होंने गुरु घासीदास बाबा के “मनखे-मनखे एक समान” के विचार को आत्मसात करते हुए जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं उमा शर्मा ने छात्राओं को मन लगाकर अध्ययन करने, अनुशासित जीवन अपनाने एवं शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने की अपील की। वहीं ओमप्रकाश साहू ने प्राप्त सामग्री के सदुपयोग तथा सादा जीवन-उच्च विचार को अपनाकर देश, समाज, परिवार एवं विद्यालय का नाम गौरवांवित करने की बात कही।
स्वागत उद्बोधन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक उमाशंकर नागराज द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कपिल भट्ट, मंडल संयोजक (आदिवासी विकास), चारामा ने किया। अंत में वरिष्ठ शिक्षक वाधवानी द्वारा अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा छात्राओं को उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के उपरांत छात्रावास अधीक्षिका संगीता मेश्राम के नेतृत्व में अतिथियों एवं छात्राओं के लिए न्योता भोजन की व्यवस्था की गई।


BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
