चारामा,18 दिसंबर 2025… क्षेत्र के ग्राम आंवरी में महान समाज सुधारक एवं सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास जी की जयंती बड़े ही धूमधाम और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर गांव में सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कबड्डी, वॉलीबॉल, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ तथा रस्सा खींच जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने समान रूप से भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। खेल मैदान पर पूरे दिन उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। जयंती कार्यक्रम में ग्राम पंचायत आंवरी के सरपंच एवं सरपंच संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष जयप्रकाश गावड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ भरीटोला के सरपंच नोतन भोयर तथा ग्राम वाशी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों ने गुरु घासीदास जी के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समरसता, सत्य और समानता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा गुरु घासीदास जी के विचारों को आत्मसात करने का संदेश दिया गया।

ग्राम आंवरी में गुरु घासीदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, खेलकूद प्रतियोगिताओं में ग्रामीणों की रही सक्रिय भागीदारी
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।