राजिम 24 अगस्त 2025:- राजिम से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां फिंगेश्वर नगर पंचायत के अंतर्गत संचालित अस्थायी कांजी हाउस में 6 से अधिक गायों की भूख-प्यास से तड़पकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां अब भी 200 से अधिक मवेशी भोजन और पानी के अभाव में तड़प रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस कांजी हाउस में 200 से अधिक गायें रखी गई हैं, लेकिन भोजन और पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वे परेशान हैं। अस्थायी कांजी हाउस होने की वजह से यहां मवेशियों की देखभाल के लिए भी कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। सबसे दर्दनाक दृश्य यह है कि मृत गायों को कांजी हाउस के आसपास ही फेंक दिया गया है, जहां उनके शव और कंकाल साफ दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि पूर्ववर्ती छत्तीसगढ़ सरकार ने गौठान योजना शुरू की थी। इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौठान का निर्माण किया गया था, जहां ग्रामीणों के मवेशियों को रखकर उनकी देखभाल की जाती थी। साथ ही गाय के गोबर को 2 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा जाता था, जिससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिलता था। लेकिन वर्तमान सरकार के आने के बाद यह योजना बंद हो गई, जिससे मवेशियों की सुरक्षा और संरक्षण पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
हालांकि, अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वर्तमान सरकार इस योजना को फिर से गौधाम के नाम से प्रारंभ करने जा रही है।

CG गौठान में भूख-प्यास से तड़पकर आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत, सैकड़ों मवेशी अब भी संकट में
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।