कोंडागांव। में आईडीबीआई बैंक द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत आज बुधवार को जिला अस्पताल कोंडागांव को 5 लाख रुपए मूल्य का मेडिकल इक्विपमेंट प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल को आधुनिक चिकित्सा उपकरण सौंपे गए, जिससे मरीजों को बेहतर जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आईडीबीआई बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी।
इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक कोंडागांव शाखा के शाखा प्रबंधक उमेश पुरामे तथा नारायणपुर शाखा के शाखा प्रबंधक राकेश तिर्की विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं बैंक के कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
उपस्थित अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि उपलब्ध कराए गए मेडिकल उपकरणों से जिला अस्पताल में इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा और आमजन को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

आईडीबीआई बैंक ने जिला अस्पताल कोंडागांव को भेंट किया 5 लाख रुपए का मेडिकल इक्विपमेंट
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।