धमतरी 16 मई 2025। छत्तीसगढ़ के धमतरी में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा,यहां आए दिन आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया, धमतरी में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है, बताया जा रहा है कि यहां मिनी डीजल टैंकर का पट्टा टूटने से वाहन बेकाबू होकर सड़क में पलट गई जिससे वाहन में आग लग गई,इस घटना में ड्राइवर और हेल्फर झुलस गए जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है,वहीं चालाक की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना बिरेझर पुलिस चौकी क्षेत्र की है,जहां डीजल से भरे मिनी टैंकर वाहन रायपुर से धमतरी की तरफ जा रही थी, उसी दौरान नेशनल हाइवे – 30 में सम्राट ढाबा के आसपास वाहन का पट्टा टूट गया जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई, जिससे टैंकर में आग लग गई और देखते ही आग की लपटे इतनी फैली की हादसे में ड्राइवर और हेल्फर बुरी तरह से झुलस गए,जिन्हें एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत को देखते हुए दोनों को रायपुर रेफर कर दिया गया है।
इधर घटना के बाद वहां से होकर गुजर रहे लोगों में अफरा – तफरी मच गई, वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरु कर मामले की जांच में जुट गई है, गौरतलब है कि बुधवार की शाम भखारा थाना क्षेत्र के सेमरा में ऑयल से भरे टैंकर वाहन ने 6 वर्ष के मौसम को रौंद दिया था जिससे मासूम की मौत हो गई,वहीं कल एनएच 30 पर ही डांडेसरा के पास स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर की टक्कर मारी थी, इस हादसे में भी एक की मौत हुई थी।

CG : NH – 30 में भीषण हादसा…. पट्टा टूटने से डीजल से भरे टैंकर बेकाबू होकर सड़क पर पलटी, फिर लगी आग..ड्राइवर, हेल्फर झुलसे, रायपुर रेफर…
Was this article helpful?
YesNo